Delhi Police 8000 vacancy recruitment दिल्ली पुलिस में सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर पद पर 8 हजार भर्तियां निकलने जा रही हैं। इसके लिए जिम्मेदारी कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) को सौंपी गई है। जून से सितंबर तक भर्तियां निकाली जाएंगी। अगले साल तक प्रशिक्षण शुरू करने की योजना है, ताकि वह 2027 से पहले दिल्ली पुलिस में शामिल हो जाएं। जल्द विज्ञापन निकाला जाएगा। जानकारी के अनुसार, 185 थानों में केवल 20 से 25 हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं। पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने के चलते इलाके में अपराध नियंत्रित करना बड़ी चुनौती है। इसलिए नई भर्तियां कर पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। 149 पदों पर खुद भर्ती करेगी दिल्ली पुलिस दिल्ली पुलिस में चार पदों के लिए कुल 149 भर्तियां उनके द्वारा स्वंय की जाएंगी। इनमें बैंडमैन के 54 पद, डॉग हैंडलर के 44 पद, बिगुल बजाने वाले के 14 पद और घोड़े पर गश्त करने वाले के 37 पद शामिल हैं। किस पद पर कितनी वैकेंसी