Skip to main content

CTET 2021 DATE EXTENDED till 25 October

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर 2021 से शुरू हो गई है; सीबीएसई द्वारा CTET 2021 का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में देश के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ध्यान दें कि CTET 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-आवेदन करने की आखरी डेट 19 अक्टूबर है. वहीं 20 अक्टूबर ( दोपहर 3:30 ) तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं.



CTET 2021 महत्वपूर्ण तारीख

  1. CTET 2021 ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 20 सितंबर 2021

  2. CTET 2021 आवेदन की अंतिम तारीख- 19 अक्टूबर 2021

  3. CTET 2021 आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 20 अक्टूबर 2021 दोपहर 3:30 तक

  4. CTET 2021 परीक्षा की तारीख- 16 दिसंबर 2021 से लेकर 13 जनवरी 2022 तक



एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
सीटेट के प्राइमरी स्टेज (कक्षा 1 से 5) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 50% अंकों के साथ डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed), बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) या बीएड (B.Ed) का डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए.
वहीं सीटेट के सेकेंडरी स्टेज (कक्षा 6 से 8) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 50% अंकों के साथ बीएड (B.Ed) या इसके समकक्ष कोई डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए.


CTET 2021 के लिए कैसे करें आवेदन



  • सबसे पहले सीबीएसई सीटीईटी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध CBSE CTET  2021 लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें या खुद को रजिस्टर करें.


  • आवेदन पत्र भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • अब सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका आवेदन पत्र जमा हो गया है.

  • कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत लिए उसी की एक हार्ड कॉपी लेकर रख लें.


 CTET परीक्षा 2021 के लिए आवेदन शुल्क
CTET परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने वाले जनरल और OBC कैटेगरी के उम्मीदावरों को एक पेपर के लिए 1000 रुपए जमा करने होंगे वहीं दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. एससी / एसटी/ दिव्यांग उम्मीदावरों को एक पेपर के लिए 500 रुपए फीस के तौर पर देने होंगे वहीं दोनो पेपर के लिए 600 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

CTET क्वालिफाई कैंडिडेट्स देश के किसी भी सेंट्रल स्कूल में कर सकते हैं टीचिंग
देश में शिक्षक बनने के लिए और केंद्रीय स्कूलों में पढ़ाने की योग्यता प्राप्त करने के लिए  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा में बाकी राज्यों की शिक्षक पात्रता परीक्षा की तुलना में भारी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं. दरअसल CTET में सफल होने के बाद अभ्यर्थी देश भर के किसी भी केंद्रीय स्कूल में पढ़ा सकते हैं.   CBSE ने एक नोटिस के जरिए जानकारी दी  कि  CTET का आयोजन ऑनलाइन मोड में दिसंबर में किया जा सकता है. इसे लेकर पूरी जानकारी और स्पष्टीकरण अभी सीबीएसई की ओर से आना बाकी है. CTET के पहले राउंड का आयोजन इस साल 2021 में एक बार हो चुका है और अब दूसरे राउंड का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा.

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) के लिए मॉक टेस्ट लिंक और अभ्यास केन्द्रों की सूची जारी कर दी है. गौरतलब है कि सीबीएसई द्वारा 16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी, 2022 के बीच CTET Exam 2021 का आयोजन किया जाएगा. बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर मॉक टेस्ट का लिंक और परीक्षा अभ्यास केंद्रों की सूची जारी की है. सीबीएसई ने CTET 2021 के लिए कुल 356 परीक्षा अभ्यास केंद्र तय किए हैं.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

महत्वपूर्ण रासायनिक सूत्र*

 *महत्वपूर्ण रासायनिक सूत्र* ✓ 1. *पानी (Water)* - H₂O   2. *सोडियम क्लोराइड (साधारण नमक)* - NaCl    3. *कैल्शियम कार्बोनेट (चूना पत्थर)* - CaCO₃   4. *सोडियम बाइकार्बोनेट (खाने का सोडा)* - NaHCO₃   5. *हाइड्रोक्लोरिक एसिड* - HCl   6. *सल्फ्यूरिक एसिड* - H₂SO₄   7. *नाइट्रिक एसिड* - HNO₃   8. *अमोनिया* -  NH₃      9. *कैल्शियम हाइड्रोक्साइड (बुझा हुआ चूना)* - Ca(OH)₂   10. *कार्बन डाइऑक्साइड* - CO₂   11. *ऑक्सीजन* - O₂   12. *ग्लूकोज* - C₆H₁₂O₆   13. *मिथेन* - CH₄    14. *एथेनॉल (Alcohol)* - C₂H₅OH   15. *आयरन ऑक्साइड (जंग)* - Fe₂O₃   16. *सोडियम हाइड्रॉक्साइड (कास्टिक सोडा)* - NaOH   17. *कैल्शियम सल्फेट (प्लास्टर ऑफ पेरिस)* - CaSO₄·½H₂O   18. *सोडियम कार्बोनेट (धोने का सोडा)* - Na₂CO₃   19. *कार्बन मोनोऑक्साइड* - CO H₂ 20. *हाइड्रोजन पेरॉक्साइड* - H₂O₂

पर्यायवाची शब्द

पर्यायवाची शब्द  * अंगूर* - द्राक्षा , दाख , इंगुर .   *आम* - आम्र ,रसाल ,कामशर .   *अंधकार* - तिमिर , अँधेरा , तम।    *आग*- अग्नि,अनल,पावक ,दहन,ज्वलन,धूमकेतु,कृशानु ।  *अच्छा* - उचित , शोभन , उपयुक्त , शुभ , सौम्य।    *अजेय* - अजित , अपराजित , अपराजेय।    *अतिथि* - पाहून, आंगतुक , अभ्यागत , मेहमान।    *अनुचर* - नौकर , दास , सेवक , परिचारक।    *अनुपम* - अनूठा , अनोखा , *अपूर्व* , निराला , अभूतपूर्व।    *अन्य* - पृथक , और , भिन्न ,दूसरा।    *अनाज* - शस्य , अन्न , धान्य।    *अरण्य* - विपिन , वन , कानन , कान्तार , जंगल।    *आभूषण* - विभूषण , भूषण , गहना , अलंकार।    *आज्ञा* - हुक्म , आदेश , निर्देश।   *अमृत* -सुधा,अमिय,पियूष,सोम,मधु,अमी।  *असुर* -दैत्य,दानव,राक्षस,निशाचर,रजनीचर,दनुज।  *अश्व* -वाजि,घोडा,घोटक,रविपुत्र ,हय,तुरंग .   *आम* -रसाल,आम्र,सौरभ,मादक,अमृतफल,सहुकार ।  *अंहका...

मौलिक अधिकार एवं नीति-निर्देशक सिद्धान्त में अन्तर

 *मौलिक अधिकार एवं नीति-निर्देशक सिद्धान्त * *नीति निर्देशक सिद्धांत* 1. यह आयरलैंड के संविधान से लिया गया है।🙏📚📚📚📚 2. इसका वर्णन संविधान के भाग-4 में किया गया है। 3. इसे लागू कराने के लिए न्यायालय नहीं जाया जा सकता है। 4. यह समाज की भलाई के लिए है। 5. इसके पीछे राजनीतिक मान्यता है। 6. यह सरकार के अधिकारों को बढ़ाता है। 7. यह राज्य सरकार के द्वारा लागू करने के बाद ही नागरिक को प्राप्त होता है। *मौलिक अधिकार* 1. यह यू. एस. ए. के संविधान से लिया गया है। 2. इसका वर्णन संविधान के भाग-3 में किया गया है। 3. इसे लागू कराने के लिए न्यायालय की शरण ले सकते हैं। 4. यह व्यक्ति के अधिकार के लिए है । 5. मौलिक अधिकार के पीछे कानूनी मान्यता है। 6. यह सरकार के महत्व को घटाता है। 7. यह अधिकार नागरिकों को स्वतः प्राप्त हो जाता है।