Skip to main content

AMD Recruitment 2021: यहां कई पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 10वीं पास भी करें आवेदन

 AMD Recruitment 2021: एटॉमिक मिनरल्स डायरेक्टरेट फॉर एक्सप्लोरेशन एंड रिसर्च (AMD) ने सुरक्षा गार्ड, ड्राइवर, अपर डिवीजन क्लर्क (UDC), टेक्नीशियन बी और वैज्ञानिक सहायक बी की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन 09 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुके हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट amd.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

इस भर्ती अभिायन में कुल 124 रिक्तियां भरी जाएगी। इमें साइंटिफिक असिस्टेंट-बी (फिजिक्स) के 36 पद, टेक्नीशियन बी के 41 पद, अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) के 16 पद, ड्राइवर (साधारण ग्रेड) के 13 पद और सुरक्षा गार्ड के 18 पद शामिल हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?
साइंटिफिक असिस्टेंट बी - किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से सिविल, इलेक्ट्रिकल, आईटी, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स या अन्य संबंधित फील्ड में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा संबंधिक फील्ड में बीएससी होनी चाहिए।
टेक्नीशियन - कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ एसएससी और आईटीआई या एनसीवीटी से संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना चाहिए।
अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी) - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
ड्राइवर (जनरल ग्रेड) - 10वीं पास के साथ वेलिड ड्राइविंग लाइसेंस और तीन साल ड्राइविंग एक्सपीरियंस मांगा गया है।

सुरक्षा गार्ड - 10वीं पास होना चाहिए।

एएमडी भर्ती 2021 आयु सीमा
साइंटिफिक असिस्टेंट बी - 30 वर्ष
टेक्नीशियन - 25 वर्ष
अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी) - 27 वर्ष
ड्राइवर (जनरल ग्रेड) - 27 वर्ष
सुरक्षा गार्ड - 27 वर्ष

जानिए कितनी मिलेगी सैलरी (Pay Scale)
साइंटिफिक असिस्टेंट बी - 35,400 रुपये

टेक्नीशियन - 21,700 रुपये
अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी) - 25,500 रुपये
ड्राइवर (साधारण ग्रेड) - 19,000 रुपये
सुरक्षा गार्ड - 18,000 रुपये

APPLY ONLINE FROM GIVEN LINKS 

Atomic Minerals Directorate for Exploration and Research

AMD Recruitment 2021 UDC, Driver & Other Various Post Online Form 2021

Advt No. : AMD-3/2021 Short Details of Notification

WWW.SARKARIJOBSKY.BLOGSPOT.COM

Important Dates

  • Application Begin : 09/10/2021
  • Last Date for Apply Online : 24/10/2021
  • Pay Exam Fee Last Date : 24/10/2021
  • Exam Date : Notified Soon

Application Fee

  • For Scientific Assistant Post :
  • General / OBC / EWS: 200/-
  • SC / ST / PH / Female : 0/-
  • For All Other Post :
  • General / OBC / EWS: 100/-
  • SC / ST / PH / Female : 0/-
  • Pay the Examination Fees Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Fees Mode Only.

AMD Recruitment 2021 Age Limit as on 24/10/2021

  • Minimum Age : 18 Years.
  • Maximum Age : 25-30 Years. (Post Wise)
  • Age Relaxation Extra as per Atomic Minerals Directorate for Exploration and Research Recruitment Rules.



Apply Online

Click Here

AMD Recruitment 2021 Notification

Click Here


AMD Recruitment 2021 Official Website

Click Here





Comments

Popular posts from this blog

महत्वपूर्ण रासायनिक सूत्र*

 *महत्वपूर्ण रासायनिक सूत्र* ✓ 1. *पानी (Water)* - H₂O   2. *सोडियम क्लोराइड (साधारण नमक)* - NaCl    3. *कैल्शियम कार्बोनेट (चूना पत्थर)* - CaCO₃   4. *सोडियम बाइकार्बोनेट (खाने का सोडा)* - NaHCO₃   5. *हाइड्रोक्लोरिक एसिड* - HCl   6. *सल्फ्यूरिक एसिड* - H₂SO₄   7. *नाइट्रिक एसिड* - HNO₃   8. *अमोनिया* -  NH₃      9. *कैल्शियम हाइड्रोक्साइड (बुझा हुआ चूना)* - Ca(OH)₂   10. *कार्बन डाइऑक्साइड* - CO₂   11. *ऑक्सीजन* - O₂   12. *ग्लूकोज* - C₆H₁₂O₆   13. *मिथेन* - CH₄    14. *एथेनॉल (Alcohol)* - C₂H₅OH   15. *आयरन ऑक्साइड (जंग)* - Fe₂O₃   16. *सोडियम हाइड्रॉक्साइड (कास्टिक सोडा)* - NaOH   17. *कैल्शियम सल्फेट (प्लास्टर ऑफ पेरिस)* - CaSO₄·½H₂O   18. *सोडियम कार्बोनेट (धोने का सोडा)* - Na₂CO₃   19. *कार्बन मोनोऑक्साइड* - CO H₂ 20. *हाइड्रोजन पेरॉक्साइड* - H₂O₂

पर्यायवाची शब्द

पर्यायवाची शब्द  * अंगूर* - द्राक्षा , दाख , इंगुर .   *आम* - आम्र ,रसाल ,कामशर .   *अंधकार* - तिमिर , अँधेरा , तम।    *आग*- अग्नि,अनल,पावक ,दहन,ज्वलन,धूमकेतु,कृशानु ।  *अच्छा* - उचित , शोभन , उपयुक्त , शुभ , सौम्य।    *अजेय* - अजित , अपराजित , अपराजेय।    *अतिथि* - पाहून, आंगतुक , अभ्यागत , मेहमान।    *अनुचर* - नौकर , दास , सेवक , परिचारक।    *अनुपम* - अनूठा , अनोखा , *अपूर्व* , निराला , अभूतपूर्व।    *अन्य* - पृथक , और , भिन्न ,दूसरा।    *अनाज* - शस्य , अन्न , धान्य।    *अरण्य* - विपिन , वन , कानन , कान्तार , जंगल।    *आभूषण* - विभूषण , भूषण , गहना , अलंकार।    *आज्ञा* - हुक्म , आदेश , निर्देश।   *अमृत* -सुधा,अमिय,पियूष,सोम,मधु,अमी।  *असुर* -दैत्य,दानव,राक्षस,निशाचर,रजनीचर,दनुज।  *अश्व* -वाजि,घोडा,घोटक,रविपुत्र ,हय,तुरंग .   *आम* -रसाल,आम्र,सौरभ,मादक,अमृतफल,सहुकार ।  *अंहका...

मौलिक अधिकार एवं नीति-निर्देशक सिद्धान्त में अन्तर

 *मौलिक अधिकार एवं नीति-निर्देशक सिद्धान्त * *नीति निर्देशक सिद्धांत* 1. यह आयरलैंड के संविधान से लिया गया है।🙏📚📚📚📚 2. इसका वर्णन संविधान के भाग-4 में किया गया है। 3. इसे लागू कराने के लिए न्यायालय नहीं जाया जा सकता है। 4. यह समाज की भलाई के लिए है। 5. इसके पीछे राजनीतिक मान्यता है। 6. यह सरकार के अधिकारों को बढ़ाता है। 7. यह राज्य सरकार के द्वारा लागू करने के बाद ही नागरिक को प्राप्त होता है। *मौलिक अधिकार* 1. यह यू. एस. ए. के संविधान से लिया गया है। 2. इसका वर्णन संविधान के भाग-3 में किया गया है। 3. इसे लागू कराने के लिए न्यायालय की शरण ले सकते हैं। 4. यह व्यक्ति के अधिकार के लिए है । 5. मौलिक अधिकार के पीछे कानूनी मान्यता है। 6. यह सरकार के महत्व को घटाता है। 7. यह अधिकार नागरिकों को स्वतः प्राप्त हो जाता है।