Skip to main content

12 वीं पास बम्पर भर्ती Indian Navy Recruitment 2021: इंडियन नेवी ने 12वीं पास युवाओं के लिए 2500 पदों पर निकाली भर्तियां

 

Indian Navy Recruitment 2021: इंडियन नेवी ने 12वीं पास युवाओं के लिए 2500 पदों पर निकाली भर्तियां

  • Application Begin : 16/10/2021
  • Last Date for Apply Online : 25/10/2021
  • Complete Form Last Date : 25/10/2021
  • Merit List Released : January / February 2022
  • Exam Date : Notified Soon
Navy Jobs 2021: इंडियन नेवी (Indian Navy) की तरफ से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. नेवी ने सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) और आर्टिफिशियल अप्रेंटिस (AA) के 2500 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. खास बात यह है कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2021 से शुरू हुई है और आवेदन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर 2021 है. अगर आप इन पदों के लिए योग्य हैं तो आपको जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए. उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. 

भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 16 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 25 अक्टूबर 2021
एप्लीकेशन फॉर्म कम्पलीट करने की अंतिम तारीख- 25 अक्टूबर 2021
मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख- जनवरी/फरवरी 2022
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 60% अंकों के साथ 12वीं पास होने चाहिए. इसके अलावा इंटरमीडिएट में उनके पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ या कंप्यूटर साइंस विषय होने चाहिए. आवेदन केवल वही लोग कर पाएंगे, जिनकी जन्मतिथि 1 फरवरी 2002 से 31 मार्च 2005 के बीच होगी. इस बारे में ज्यादा जानकारी आपको भर्ती के नोटिफिकेशन में मिल जाएगी.


फिजिकल एलिजिबिलिटी
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए. उन्हें 1600 मीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी. उन्हें 20 स्क्वैट अप और 10 पुश अप लगानी होंगी

आवेदन शुल्क 
इंडियन नेवी के इन पदों पर आवेदन करने वाले किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.


यह है सिलेक्शन की प्रक्रिया
सबसे पहले आवेदकों को मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जो लोग मेरिट लिस्ट में जगह बनाएंगे उन्हें ही परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. इसके बाद जो परीक्षा पास करेंगे उन्हें फिजिकल और यह पास करने के बाद मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा. जो परीक्षार्थी तीनों स्टेज पास करेंगे, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नौकरी मिल जाएगी.

  • Admit Card Available : Notified Soon
  • General / OBC : 0
  • SC / ST : 0/-
  • No Application Fee for the All Candidates Only Online Registration
  • Indian Navy 10+2 SSR / AA 2021 Vacancy Details Total : 2500 Post

    Post Name

    Total Post

    Age Between

    Navy SSR, AA Eligibility

    Senior Secondary Recruit (SSR) February 2022 Batch

    2000

    01/02/2002 to 31/01/2005

    • 10+2 Intermediate Exam with Mathematics, Physics with One of the Following Subject Chemistry / Biology / Computer Science.

    Artificial Apprentice (AA) February 2022 Batch

    500

    01/02/2002 to 31/01/2005

    • 10+2 Intermediate Exam with 60% Aggregate Marks and Mathematics, Physics with One of the Following Subject Chemistry / Biology / Computer Science.

    Navy 10+2 Sailor Entry Physical Eligibility

    • Height : 157 CMS
    • Running : 1.6 Km Completed in 07 Minutes.
    • Squat Ups (Uthak Baithak) : 20 Times
    • Push Ups : 10 Times
    • Some Useful Important Links

      Apply Online

      Click Here

x

Comments

Popular posts from this blog

महत्वपूर्ण रासायनिक सूत्र*

 *महत्वपूर्ण रासायनिक सूत्र* ✓ 1. *पानी (Water)* - H₂O   2. *सोडियम क्लोराइड (साधारण नमक)* - NaCl    3. *कैल्शियम कार्बोनेट (चूना पत्थर)* - CaCO₃   4. *सोडियम बाइकार्बोनेट (खाने का सोडा)* - NaHCO₃   5. *हाइड्रोक्लोरिक एसिड* - HCl   6. *सल्फ्यूरिक एसिड* - H₂SO₄   7. *नाइट्रिक एसिड* - HNO₃   8. *अमोनिया* -  NH₃      9. *कैल्शियम हाइड्रोक्साइड (बुझा हुआ चूना)* - Ca(OH)₂   10. *कार्बन डाइऑक्साइड* - CO₂   11. *ऑक्सीजन* - O₂   12. *ग्लूकोज* - C₆H₁₂O₆   13. *मिथेन* - CH₄    14. *एथेनॉल (Alcohol)* - C₂H₅OH   15. *आयरन ऑक्साइड (जंग)* - Fe₂O₃   16. *सोडियम हाइड्रॉक्साइड (कास्टिक सोडा)* - NaOH   17. *कैल्शियम सल्फेट (प्लास्टर ऑफ पेरिस)* - CaSO₄·½H₂O   18. *सोडियम कार्बोनेट (धोने का सोडा)* - Na₂CO₃   19. *कार्बन मोनोऑक्साइड* - CO H₂ 20. *हाइड्रोजन पेरॉक्साइड* - H₂O₂

पर्यायवाची शब्द

पर्यायवाची शब्द  * अंगूर* - द्राक्षा , दाख , इंगुर .   *आम* - आम्र ,रसाल ,कामशर .   *अंधकार* - तिमिर , अँधेरा , तम।    *आग*- अग्नि,अनल,पावक ,दहन,ज्वलन,धूमकेतु,कृशानु ।  *अच्छा* - उचित , शोभन , उपयुक्त , शुभ , सौम्य।    *अजेय* - अजित , अपराजित , अपराजेय।    *अतिथि* - पाहून, आंगतुक , अभ्यागत , मेहमान।    *अनुचर* - नौकर , दास , सेवक , परिचारक।    *अनुपम* - अनूठा , अनोखा , *अपूर्व* , निराला , अभूतपूर्व।    *अन्य* - पृथक , और , भिन्न ,दूसरा।    *अनाज* - शस्य , अन्न , धान्य।    *अरण्य* - विपिन , वन , कानन , कान्तार , जंगल।    *आभूषण* - विभूषण , भूषण , गहना , अलंकार।    *आज्ञा* - हुक्म , आदेश , निर्देश।   *अमृत* -सुधा,अमिय,पियूष,सोम,मधु,अमी।  *असुर* -दैत्य,दानव,राक्षस,निशाचर,रजनीचर,दनुज।  *अश्व* -वाजि,घोडा,घोटक,रविपुत्र ,हय,तुरंग .   *आम* -रसाल,आम्र,सौरभ,मादक,अमृतफल,सहुकार ।  *अंहका...

मौलिक अधिकार एवं नीति-निर्देशक सिद्धान्त में अन्तर

 *मौलिक अधिकार एवं नीति-निर्देशक सिद्धान्त * *नीति निर्देशक सिद्धांत* 1. यह आयरलैंड के संविधान से लिया गया है।🙏📚📚📚📚 2. इसका वर्णन संविधान के भाग-4 में किया गया है। 3. इसे लागू कराने के लिए न्यायालय नहीं जाया जा सकता है। 4. यह समाज की भलाई के लिए है। 5. इसके पीछे राजनीतिक मान्यता है। 6. यह सरकार के अधिकारों को बढ़ाता है। 7. यह राज्य सरकार के द्वारा लागू करने के बाद ही नागरिक को प्राप्त होता है। *मौलिक अधिकार* 1. यह यू. एस. ए. के संविधान से लिया गया है। 2. इसका वर्णन संविधान के भाग-3 में किया गया है। 3. इसे लागू कराने के लिए न्यायालय की शरण ले सकते हैं। 4. यह व्यक्ति के अधिकार के लिए है । 5. मौलिक अधिकार के पीछे कानूनी मान्यता है। 6. यह सरकार के महत्व को घटाता है। 7. यह अधिकार नागरिकों को स्वतः प्राप्त हो जाता है।