Skip to main content

Today's current affairs

 Question: हाल ही में भारत का पहला एआई-आधारित गैर-इनवेसिव रक्त परीक्षण उपकरण किस शहर में लॉन्च किया गया है

(a) बेंगलुरु

(b) पुणे

(c) चेन्नई

(d) हैदराबाद

 *Answer: d* 


Question: हाल ही में ऑटोमोटिव और हथियार प्रणाली परीक्षण केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया है

(a) नागपुर

(b) चेन्नई

(c) नासिक

(d) लखनऊ

 *Answer: b* 


Question: हाल ही में किस राज्य सरकार ने भारत की पहली विस्टाडोम जंगल सफारी ट्रेन लॉन्च की है

(a) मध्य प्रदेश

(b) गुजरात

(c) केरल

(d) उत्तर प्रदेश

 *Answer: d* 


Question: मार्च 2025 तक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में कितने लाख नए सदस्य पंजीकृत हुए हैं

(a) 10.25 लाख

(b) 11.88 लाख

(c) 13.74 लाख

(d) 14.58 लाख

 *Answer: d* 


Question: हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने बहादुरी और पराक्रम के लिए कितने वीरता पुरस्कार प्रदान किए हैं

(a) 13

(b) 18

(c) 25

(d) 39

 *Answer: d* 


Question: हाल ही में किस तारीख को विश्व मापविज्ञान दिवस मनाया गया है

(a) 19 मई

(b) 20 मई

(c) 21 मई

(d) 22 मई

 *Answer: b* 


Question: हाल ही में किस देश में विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन 2025 आयोजित किया गया है

(a) सूडान

(b) ईरान

(c) ब्राज़ील

(d) नीदरलैंड

 *Answer: d* 


Question: हाल ही में राजा राम मोहन राय की कितनीवीं जयंती मनाई गई है

(a) 250वीं

(b) 251वीं

(c) 252वीं

(d) 253वीं

 *Answer: d* 


Question: हाल ही में किसने प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन अभियान शुरू करने की घोषणा की है

(a) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

(b) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

(c) गृहमंत्री अमित शाह

(d) पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव

 *Answer: c* 


Question: हाल ही में किस राज्य में तितली की एक नई प्रजाति यूथालिना मलक्काना को खोजा गया है

(a) गुजरात

(b) अरुणाचल प्रदेश

(c) उत्तराखंड

(d) सिक्किम

 *Answer: b* 


Question: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 राज्यों में कितने अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया गया है

(a) 100

(b) 103

(c) 113

(d) 118

 *Answer: b* 


Question: विश्व दूरसंचार दिवस 2025 की थीम क्या है

(a) डिजिटल तकनीक: भविष्य की कुंजी

(b) डिजिटल नवाचार सतत विकास के लिए

(c) सूचना क्रांति और वैश्विक सहयोग

(d) डिजिटल परिवर्तन में लैंगिक समानता

 *Answer: d* 


Question: निम्नलिखित में से किस देश ने 2025-26 कार्यकाल के लिए एशियाई उत्पादकता संगठन की अध्यक्षता संभाली है

(a) भारत

(b) चीन

(c) अमेरिका

(d) जापान

 *Answer: a* 


Question: हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किस राज्य में ‘तेरा तुझको अर्पण’ पोर्टल लॉन्च किया है

(a) गुजरात

(b) गोवा

(c) झारखंड

(d) छत्तीसगढ़

 *Answer: a* 


Question: हाल ही में किसने साइबर धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए 'वित्तीय धोखाधड़ी जोखिम संकेतक' लॉन्च किया है

(a) भारतीय रिज़र्व बैंक

(b) भारतीय स्टेट बैंक

(c) दूरसंचार विभाग

(d) नीति आयोग

 *Answer: c*

Comments

Popular posts from this blog

महत्वपूर्ण रासायनिक सूत्र*

 *महत्वपूर्ण रासायनिक सूत्र* ✓ 1. *पानी (Water)* - H₂O   2. *सोडियम क्लोराइड (साधारण नमक)* - NaCl    3. *कैल्शियम कार्बोनेट (चूना पत्थर)* - CaCO₃   4. *सोडियम बाइकार्बोनेट (खाने का सोडा)* - NaHCO₃   5. *हाइड्रोक्लोरिक एसिड* - HCl   6. *सल्फ्यूरिक एसिड* - H₂SO₄   7. *नाइट्रिक एसिड* - HNO₃   8. *अमोनिया* -  NH₃      9. *कैल्शियम हाइड्रोक्साइड (बुझा हुआ चूना)* - Ca(OH)₂   10. *कार्बन डाइऑक्साइड* - CO₂   11. *ऑक्सीजन* - O₂   12. *ग्लूकोज* - C₆H₁₂O₆   13. *मिथेन* - CH₄    14. *एथेनॉल (Alcohol)* - C₂H₅OH   15. *आयरन ऑक्साइड (जंग)* - Fe₂O₃   16. *सोडियम हाइड्रॉक्साइड (कास्टिक सोडा)* - NaOH   17. *कैल्शियम सल्फेट (प्लास्टर ऑफ पेरिस)* - CaSO₄·½H₂O   18. *सोडियम कार्बोनेट (धोने का सोडा)* - Na₂CO₃   19. *कार्बन मोनोऑक्साइड* - CO H₂ 20. *हाइड्रोजन पेरॉक्साइड* - H₂O₂

पर्यायवाची शब्द

पर्यायवाची शब्द  * अंगूर* - द्राक्षा , दाख , इंगुर .   *आम* - आम्र ,रसाल ,कामशर .   *अंधकार* - तिमिर , अँधेरा , तम।    *आग*- अग्नि,अनल,पावक ,दहन,ज्वलन,धूमकेतु,कृशानु ।  *अच्छा* - उचित , शोभन , उपयुक्त , शुभ , सौम्य।    *अजेय* - अजित , अपराजित , अपराजेय।    *अतिथि* - पाहून, आंगतुक , अभ्यागत , मेहमान।    *अनुचर* - नौकर , दास , सेवक , परिचारक।    *अनुपम* - अनूठा , अनोखा , *अपूर्व* , निराला , अभूतपूर्व।    *अन्य* - पृथक , और , भिन्न ,दूसरा।    *अनाज* - शस्य , अन्न , धान्य।    *अरण्य* - विपिन , वन , कानन , कान्तार , जंगल।    *आभूषण* - विभूषण , भूषण , गहना , अलंकार।    *आज्ञा* - हुक्म , आदेश , निर्देश।   *अमृत* -सुधा,अमिय,पियूष,सोम,मधु,अमी।  *असुर* -दैत्य,दानव,राक्षस,निशाचर,रजनीचर,दनुज।  *अश्व* -वाजि,घोडा,घोटक,रविपुत्र ,हय,तुरंग .   *आम* -रसाल,आम्र,सौरभ,मादक,अमृतफल,सहुकार ।  *अंहका...

मौलिक अधिकार एवं नीति-निर्देशक सिद्धान्त में अन्तर

 *मौलिक अधिकार एवं नीति-निर्देशक सिद्धान्त * *नीति निर्देशक सिद्धांत* 1. यह आयरलैंड के संविधान से लिया गया है।🙏📚📚📚📚 2. इसका वर्णन संविधान के भाग-4 में किया गया है। 3. इसे लागू कराने के लिए न्यायालय नहीं जाया जा सकता है। 4. यह समाज की भलाई के लिए है। 5. इसके पीछे राजनीतिक मान्यता है। 6. यह सरकार के अधिकारों को बढ़ाता है। 7. यह राज्य सरकार के द्वारा लागू करने के बाद ही नागरिक को प्राप्त होता है। *मौलिक अधिकार* 1. यह यू. एस. ए. के संविधान से लिया गया है। 2. इसका वर्णन संविधान के भाग-3 में किया गया है। 3. इसे लागू कराने के लिए न्यायालय की शरण ले सकते हैं। 4. यह व्यक्ति के अधिकार के लिए है । 5. मौलिक अधिकार के पीछे कानूनी मान्यता है। 6. यह सरकार के महत्व को घटाता है। 7. यह अधिकार नागरिकों को स्वतः प्राप्त हो जाता है।