Question: हाल ही में भारत का पहला एआई-आधारित गैर-इनवेसिव रक्त परीक्षण उपकरण किस शहर में लॉन्च किया गया है
(a) बेंगलुरु
(b) पुणे
(c) चेन्नई
(d) हैदराबाद
*Answer: d*
Question: हाल ही में ऑटोमोटिव और हथियार प्रणाली परीक्षण केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया है
(a) नागपुर
(b) चेन्नई
(c) नासिक
(d) लखनऊ
*Answer: b*
Question: हाल ही में किस राज्य सरकार ने भारत की पहली विस्टाडोम जंगल सफारी ट्रेन लॉन्च की है
(a) मध्य प्रदेश
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) उत्तर प्रदेश
*Answer: d*
Question: मार्च 2025 तक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में कितने लाख नए सदस्य पंजीकृत हुए हैं
(a) 10.25 लाख
(b) 11.88 लाख
(c) 13.74 लाख
(d) 14.58 लाख
*Answer: d*
Question: हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने बहादुरी और पराक्रम के लिए कितने वीरता पुरस्कार प्रदान किए हैं
(a) 13
(b) 18
(c) 25
(d) 39
*Answer: d*
Question: हाल ही में किस तारीख को विश्व मापविज्ञान दिवस मनाया गया है
(a) 19 मई
(b) 20 मई
(c) 21 मई
(d) 22 मई
*Answer: b*
Question: हाल ही में किस देश में विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन 2025 आयोजित किया गया है
(a) सूडान
(b) ईरान
(c) ब्राज़ील
(d) नीदरलैंड
*Answer: d*
Question: हाल ही में राजा राम मोहन राय की कितनीवीं जयंती मनाई गई है
(a) 250वीं
(b) 251वीं
(c) 252वीं
(d) 253वीं
*Answer: d*
Question: हाल ही में किसने प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन अभियान शुरू करने की घोषणा की है
(a) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(b) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
(c) गृहमंत्री अमित शाह
(d) पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव
*Answer: c*
Question: हाल ही में किस राज्य में तितली की एक नई प्रजाति यूथालिना मलक्काना को खोजा गया है
(a) गुजरात
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) सिक्किम
*Answer: b*
Question: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 राज्यों में कितने अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया गया है
(a) 100
(b) 103
(c) 113
(d) 118
*Answer: b*
Question: विश्व दूरसंचार दिवस 2025 की थीम क्या है
(a) डिजिटल तकनीक: भविष्य की कुंजी
(b) डिजिटल नवाचार सतत विकास के लिए
(c) सूचना क्रांति और वैश्विक सहयोग
(d) डिजिटल परिवर्तन में लैंगिक समानता
*Answer: d*
Question: निम्नलिखित में से किस देश ने 2025-26 कार्यकाल के लिए एशियाई उत्पादकता संगठन की अध्यक्षता संभाली है
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) जापान
*Answer: a*
Question: हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किस राज्य में ‘तेरा तुझको अर्पण’ पोर्टल लॉन्च किया है
(a) गुजरात
(b) गोवा
(c) झारखंड
(d) छत्तीसगढ़
*Answer: a*
Question: हाल ही में किसने साइबर धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए 'वित्तीय धोखाधड़ी जोखिम संकेतक' लॉन्च किया है
(a) भारतीय रिज़र्व बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) दूरसंचार विभाग
(d) नीति आयोग
*Answer: c*
Comments
Post a Comment